गांव की बेटियां ने बनाया मास्क, ग्रामीणों से घर पर ही रहने का किया आग्रह
मास्क के साथ साबून का घर घर जाकर किया प्रदान
केवलारी। गोंडवाना समय।
केवलारी विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम ढूटेरा (पाँजरा) के युवाओं द्वारा मानव सेवा ही माधव सेवा है का उदहारण देखने को मिला है, जहां नव दुर्गा पूजा उत्सव समिति के सदस्यों ने वैश्विक महामारी कॉरोना से ग्रामीण जनों को जागरुक करने एवं उससे बचने के लिए घर-घर जाकर पहले पर्चे चस्पा किए।
वहीं ग्रामों की बेटियों द्वारा निर्मित मास्क को साबुन के साथ घर-घर जाकर प्रत्येक सदस्य को वितरित कर सभी को घर पर ही रहने के लिए आग्रह किया गया।अन्य ग्रामों में बढ़ा सकते है यह कार्य
युवाओं द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की ग्रामीणों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही हे। समिति के सदस्य श्री मधुसूदन चौकसे ने कहा कि अगर हमें साथ और सहयोग मिले तो क्षेत्र के अन्य ग्रामों में भी हम इस कार्य को आगे बढ़ा सकते है। समिति के सदस्य श्री दीपेश तिवारी द्वारा अपने स्वयं के व्यय से साबुन का वितरण किया गया।
इनका रहा विशेष योगदान
इस अवसर पर समिति के सदस्य सर्व श्री अवदेश सक्सेना, श्री मधुसदन चौकसे, श्री दीपेश तिवारी, श्री सैलेश तिवारी, श्री सतीश डेहरिया, । श्री आदित्य सक्सेना, श्री विनोद डेहरिया, श्री कमल नाथ परिहार, श्री संजय नाथ, श्री प्रमोद डेहरिया, श्री लल्लू विश्वकर्मा, श्री मिंटू परिहार, श्री कमलेश डेहरिया, श्री रघुराज डेहरिया, श्री मोनू तिवारी, श्री, अभिकांत, श्री शुभम, आकाश नामदेव, श्री निखिल डेहरिया, श्री सतीश शिवनकार, अभिनव चौकसे का विशेष सहयोग रहा जिसमे श्री दीपेश तिवारी का विशेष सहयोग रहा है।