हनुमान जन्म उत्सव पर अनूठा आयोजन बना प्रेरणा दायक
सिवनी। गोंडवाना समय।
गत दिवस हनुमान जन्म महोत्सव (बुधवार , 8 अप्रैल 2020) के पावन अवसर पर सोशल डिस्टेंस को देखते हुये प्राचीन श्री हनुमान घाट दलसागर तालाब के पचीमी किनारे सोमवारी चौक, भेरौगंज, सिवनी में घाट कि सफाई के साथ सेनेटाईजिंग कर विश्व मैं फेली महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिऐ शासन-प्रशासन के आला अधिकारी, पुलिस के जवान, स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं नर्स के साथ साथ समस्त चिकित्सक स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पत्रकार, फायर ब्रिगेड, बिजली कर्मचारी के साथ साथ जनसुविधा की आवश्यकता सामग्रियों को उपलबध करवाने वाले किराना, दवाई, साग -सब्जी व्यापारी, दुध, पेपर वितरक, अन्य जन उपयोगी महत्वपूर्ण सेवा देने वाले इन परिस्थिति पर सहयोगात्मक पहल कर रहे योद्धाओं के स्वस्थ्य, उनके दीर्घ आयु, उनके परिजनो के मंगलकामना हेतू भूतपूर्व एन .सी .सी .केडेट एवं समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप द्वारा ब्रम्हमुहूर्त प्रात: 4 बजे पर इस संसार के संकट मोचन प्रभु श्री हनुमान से विशेष प्रार्थना सोमवारी चौक स्थित श्री हनुमान मन्दिर जो प्राचीन श्री हनुमान घाट के पवित्र स्थल पर विशेष पूजन किया गया और संस्कृति भवन में सुंदरकाण्ड का पाठ व हनुमान चालीसा स्मरण अर्चना किया गया।
इस पूजन कार्य में लक्ष्मी कश्यप समाजिक कार्यकर्ता एवं संजय शर्मा अध्यक्ष श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण समिति के ही शामिल हुऐ। पूजन के उपरांत जो इस विपदा महामारी को हराने में लगे हुये सेवार्थ योद्धाओं जो कि भेरौगंज मार्ग से आवागमन करते है। इसके साथ ही पुलिस के जवान पेट्रोलिंग, सफाई और चिकित्सा से जुड़े करते है, उन्हे विशेष प्रकार को पौष्टिक साबूतदाना का फरार और शुद्ध बिसलेरी पानी बाटल पूरी सुरक्षा और सफाई और सोशल डिस्टेंस के साथ सोमवारी चौक, भेरौगंज, सिवनी शहर में वितरित किया गया ।
इस अवसर नगर पालिका के वार्ड गजेंद्र चिंटोलें, नीरज गौहरे, सफाई कर्मी आकाश लाहौरिया, दीपक कुंडे, रूपेश बघेल, पानी सप्लाई कर्मी कुंदन बघेल, राजू बघेल क्षेत्र की चीता पुलिस सतीश पाल, एल.पी .जी . गेस सप्लाई होम डिलेबरी सप्लाई कर्मी अनिल डेहरिया, सिवनी उत्थान समिति के सुपर बाईजर जीतेन्द्र राहंगडाले, विनोद रजक, संदीप रजक के साथ-साथ आयोजकों ने मार्ग में दिखी हास्पिटल कि नर्स , पेट्रोल पंप के कर्मी, एम्बुलेन्स व अग्निशामक और बेंक के कुछ सुरक्षा कर्मी को सम्मान कर उनका अभिवादन कर उन्हे महाप्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही लक्ष्मी कश्यप एवं संजय शर्मा ने पुलिस कंट्रोल मुख्यालय जाकर सभी पुलिस कर्मी का अभिनंदन किया और महाप्रसाद के साथ स्वच्छ पेयजल वितरित किया । इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा भी उपस्थित थे ।