चौकी प्रभारी ओर तहसीलदार ने उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण
गाईडलाईन व दूरी का पालन करने के निर्देश
पिण्डरई। गोंडवाना समय।
बीते बुधवार से क्षेत्र के किसानों की गेहूं उपार्जन खरीदी की शुरूआत हो गई है। पिण्डरई क्षेत्र में 2 गेहूं उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। पिण्डरई चौकी प्रभारी श्रीमान राजपाल सिंह बघेल ओर तहसीलदार नैनपुर श्रीमति वंदना कुशराम के गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कहा कि किसानों को एसएमएस प्राप्त होंगे, उन्ही से गेहूं खरीद की जाएगी। केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना आए, ऐसी सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।
समय पर कृषकों की पावती आदि की जांच कर व्हाट्सएप ग्रुप पर देंगे जानकारी
उपार्जन केन्द्रों पर नियुक्त प्रभारी प्रतिदिन उपार्जन केन्द्र पर उपस्थित रहकर केंद्रों का निरीक्षण करके गेहूं की गुणवत्ता, पेयजल, शौचालय, छाया प्रति स्थान, बारदानों की उपलब्धता, परिवहन व्यवस्था, भंडारण व्यवस्था, समय पर किसानों को भुगतान, कम्प्यूटर हार्डवेयर, समय पर कृषकों की पावती आदि की जांच कर व्हाट्सएप ग्रुप पर जानकारी देंगे। तकनीकी समस्या आने पर जिला स्तर पर समस्या का निराकरण कर सकेंगे। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सोशल डिस्टेंस, सेनेटाईजर का उपायोग, गेहूं विक्रय के लिए आए किसानों के साबुन से हाथ धुलवाना, उपार्जन कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, हम्मालों, मजदूरों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।