Type Here to Get Search Results !

रासुका के फरार ओरापी को पकड़ने वाली टीम को किया गया पुरस्कृत

रासुका के फरार ओरापी को पकड़ने वाली टीम को किया गया पुरस्कृत

जिला प्रशासन की ओर से सम्मान स्वरूप दी गई एक लाख रुपए की राशि
डीजीपी ने भी किया था 50 हजार की घोषणा कुल मिले डेढ़ लाख 

नरसिंहपुर। गोंडवाना समय।
कोरोना आपदा संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। इंदौर में डॉक्टरों की टीम पर पत्थरबाजी कर हमला करने वाले रासुका के तहत बंदी आरोपी तथा कोरोना पॉजीटिव जावेद खान पिता नाजीर खान उम्र 30 वर्ष निवासी इंदौर को जबलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। उक्त आरोपी मेडिकल कॉलेज जबलपुर से फरार हो गया था। जावेद खान को सोमवार की सुबह मदनपुर चैकपोस्ट पर तैनात पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया। 
         
 कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा चेक पोस्ट पर तैनात टीम के प्रत्येक सदस्य को 11- 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की गई थी। इस प्रकार टीम को एक लाख रुपए की राशि के चेक जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सम्मान समारोह में दी गई।

डीजीपी द्वारा घोषणा की राशी का चैक किया प्रदान 

इसके अलावा पुलिस महानिदेशक भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा उक्त आरोपी को पकड़ने या पकड़वाने में सहयोग करने वाले को 50 हजार रुपए का ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। टीम द्वारा अपनी सूझबूझ तथा सजगता का परिचय देते हुए आरोपी को पकड़ कर जिले का गौरव बढ़ाने पर प्रशंसा पत्र एवं कुल एक लाख 50 हजार रुपए की राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया गया।

इन्हें मिला सम्मान           

टीम में शामिल एएसआई श्री बसंत शर्मा, आरक्षक 699 श्री कमलेश पटेल, वनरक्षक श्री प्रिन्स साहू के पिता, पटवारी श्री अभिषेक सोनी हल्का नम्बर 31/26 ग्राम इमलिया, श्री राघवेन्द्र ठाकुर पटवारी हल्का नम्बर 7 ग्राम खमरिया, पंचायत सचिव ग्राम सरार्बंधी श्री भीष्म शाह, श्री मुकेश चढ़ार ग्राम ग्वारी, श्री घनश्याम साहू ग्राम कोटवार काचरकोना के परिजन, श्री प्रेमनारायण ग्राम कोटवार मदनपुर के परिजन को राशि का चेक सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया।


सचिव ने कोरोना आपदा प्रबंधन कोष के लिए सौंपी इनाम की राशि



कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने रासुका के आरोपी को पकड़ने वाली टीम का सम्मान किया। सम्मान स्वरूप प्रदान की गई राशि सचिव सरार्बंधी श्री भीष्म शाह ने कोरोना आपदा प्रबंधन कोष नरसिंहपुर के लिए इस विषम परिस्थिति में सहयोग स्वरूप ईनाम की राशि 5 हजार रुपए कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना को सौंपी।
            इस दौरान अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, एएसपी श्री राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री केके भार्गव, डिप्टी कलेक्टर श्री डीएस तोमर, एसडीएम तेंदूखेड़ा श्री आरएस राजपूत, तहसीलदार तेंदूखेड़ा श्री पंकज मिश्रा सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.