गोली मारने की अपवाह फैलाने वाला शासकीय वाहन चालक निलंबित
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री के.सी. मेश्राम द्वारा सोशल मीडिया साइट में अपवाह फैलाने को लेकर न्यायिक हिरासत में रहे मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ वाहन चालक शकील अख्तर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज रहेगा तथा जीवन निर्वाह भत्तों की पात्रता रही।
सीएम के लेटर पैड पर फैलाई थी अफवाह
उल्लेखनीय है कि वाहन चालक शकील अख्तर को व्हाट्सएप ग्रुप पर माननीय मुख्यमंत्री के लेटर पैड, जिसमें प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गोली मारने की अपवाह फैलाने को लेकर 29 मार्च को आपराधिक प्रकरण कायम कर न्यायिक हिरासत में लिया गया था ।