मास्क वितरित कर ग्रामीणों को जागरुक करने में जुटा वन अमला
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिले के उत्तर सामान्य वन मंडल के परिक्षेत्र कहानी द्वारा वन ग्रामो में जाकर वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराकर कोरोना वायरस संक्रमण बचाव ,सोशल डिस्टेन्टिंग के प्रति जागरूक कर मास्क वितरित किया जा रहा है। वन परिक्षेत्र अधिकारी कहानी श्रीमति शैलजा ठाकुर ने सोमवार को जानकारी दी कि वनमंडलाधिकारी प्रदीप मिश्रा एवं उपवनमंडलाधिकारी गोपाल सिंह के निर्देशन में रविवार 05 अप्रैल 2020 को वन ग्राम गाडरवाडा में 68 परिवारों को कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के उपाय और सुरक्षा के संबंध में समझाईश देने के साथ ही लगभग 300 मास्क व साबुन वितरित किये गये है।
लॉक डाउन का पूर्णत: पालन करें
आगे बताया गया कि वनो की रक्षा करने के साथ ही वन अमला ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को लॉकडाऊन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझाकर कोरोना के संक्रमण की रोकथाम का संदेश दे रहे हैं जिसका पालन ग्रामीण करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान देखा गया कि मास्क वितरित करते समय सोशल डिस्टसिंग का पालन करवाते हुए जागरूक किया गया। वन विभाग ने ग्राम वासियों से अपील की है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लॉक डाउन का पूर्णत: पालन करें ताकि आप और आपका परिवार इस वायरस की चपेट में न आये और आप सुरक्षित रह सकें । जब आप सुरक्षित होंगे तभी आप अपने घर को , परिवार को, मोहल्ले को, शहर को, राज्य को, देश को सुरक्षित कर सकेंगे। लॉकडाउन के निदेर्शों का पालन सुनिश्चित कर आप स्वयं सुरक्षित हों अन्य लोगों को भी सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें और लॉक डाउन का उल्लंघन पर होने वाली कार्यवाहियां से बचें और घर पर ही रहे।