गुड्डा-गुड़ियों के खेल में दे रही कोरोना से बचाव का संदेश
सिवनी। गोंडवाना समय।
गुड्डा गुडियों के खेल-खेल में पांच साल की नन्हीं सी बच्ची कोरोना से बचाव का संदेश दे रही है। बच्ची का वीडियो ओर फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
सिवनी जिला मुख्यालय में पांच साल की बच्ची खेल खेल में खुद के साथ-साथ अपने गुड्डा गुडियों को मास्क लगाकर कोरोना से बचने का संदेश देती हुई वीडियो ओर फोटो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। पांच साल की यह बच्ची का नाम पाखी यादव है। जो कि सिवनी शहर के जबलपूर रोड पर स्थित उदय पब्लिक स्कूल की छात्रा है और एलकेजी में अध्यनरत है।