बण्डोल खरीदी केंद्र प्रभारी प्रदीप बघेल निलंबित
विधायक दिनेश राय ने किया था खरीदी केंद्र का निरीक्षण
सिवनी। गोंडवाना समय।
बीते 18 अप्रैल 2020 को सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने खरीदी केंद्र बण्डोल का निरीक्षण किया था एवं इसकी शिकायत कलेक्टर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को किया था। इस मामले में 21 अप्रैल 2020 को जांच के बाद खरीदी प्रभारी प्रदीप बघेल को निलंबित कर दिया गया है।
18 अप्रैल को खरीदी केंद्र का विधायक ने किया था निरीक्षण
उपायुक्त सहकारिता द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्यादित बंडोल पं क्रमांक 709 के गेंहू उपार्जन केंद्र अरिहंत एग्रो माकेर्ट सोनाडोंगरी में 18 अप्रैल 2020 को सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था। जहां पर गेंहू की बोरियों में नमी युक्त वजन 50.135 के स्थान 50.600/700 किलोग्राम गेंहू लिया जाना विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने पाया था।
जांच में उपार्जन कार्य में अनियमितता पर निलंबन की हुई कार्यवाही
इस संबंध में विधायक द्वारा शिकायत किये जाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री प्रतीक तिवारी द्वारा जांच की गई। जिसमें उपार्जन नीति का उल्लंघन पाया गया। जिसके लिये खरीदी प्रभारी श्री प्रदीप बघेल को उपार्जन कार्य में अनियमितता किया जाना पया गया। इसलिये प्रदीप बघेल को खरीदी कार्य से पृथक किया जाकर समिति सेवा नियमों एवं उपविधियों के अंतर्गत खरीदी कार्य में लापरवाही के लिये निलंबित किया गया है। वहीं प्रदीप बघेल के स्थान पर राहूल बघेल को खरीदी प्रभारी नियुक्त किया गया है।