लाईनमेन की हादसे में मृत्यू
विद्युत कार्य के दौरान हुआ हादसा
बरघाट। गोंडवाना समय।
बरघाट विद्युत वितरण केन्द्र के अंतर्गत बम्होड़ी ग्राम के पास बुधवार को शाम के बाद बिजली पोल से गिरकर लाइनमैन की मृत्यू हो गई है। लाइनमैन सूरज लाल ठाकरे बताया जा रहा है। वहीं घटना के बाद बिजली कम्पनी के जेईई सहित कर्मचारी डूडा सिवनी थाने भी पहुंचे। बताया जाता है कि लॉइनमेन श्री सूरज ठाकरे लाइनमैन बुधवार की शाम के बाद 11 केवी लाइन में काम करते हुए ग्राम बम्होडी के पास विद्युतीय दुर्घटना का शिकार हुए एवं दुर्घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।