लॉकडाउन समाप्ति तक जरूरतमंदों को उपलब्ध करायेंगे भोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
जैन स्टोन क्रेशर के संचालक श्री सुधीर जैन द्वारा महावीर वार्ड में बनाई गई गुमनाम समिति के मार्गदर्शन में 21 मार्च से लगातार प्रतिदिन कभी पोहा कभी पुलाव तो कभी खीर, पुड़ी कोरोना वायरस के चलते सब्जी मंडी सहित बोरदई, बाड़ीवाड़ा, धतुरिया सहित बंडोल के आसपास के गांव में वितरित किया जा रहा है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर भी उनके द्वारा 2000 लोगों के लिये पुलाव की व्यवस्था अलग-अलग गांव में की गई।जनसहयोग से यह क्रम जारी रखेंगे
श्री सुधीर जैन ने बताया कि जब तक लॉकडाउन कर्फ्यू खत्म नहीं होगा। वह जनसहयोग से यह क्रम जारी रखेंगे। इस कार्य में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से युवाओं का सहयोग निरंतर मिल रहा है। साथ ही मानव सेवा का यह पुनीत कार्य करना मानव धर्म है। इस कार्य में सतीश गौर, संजीव भूरा, रिंकू जैन, निलेश जैन, संजय जैन, यशू जैन, श्री पटवा सहित अनेक लोगों का सहयोग प्रारंभ से मिल रहा है। जिसकी लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।