वरिष्ठ नागरिकों एवं उनकी देखभाल करने वालों के लिए परामर्श
कोविड-19 के कारण लॉकडाउन अवधि के दौरान
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा एम्स, नई दिल्ली के गेरियेट्रिक मेडिसिन विभाग के साथ मिल कर कोविड-19 के कारण लॉकडाउन अवधि के दौरान सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं उनकी देखभाल करने वालों के लिए परामर्शी जारी किया है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव श्री आर. सुब्रमण्यम ने कहा है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं विशेष रूप से जिनका कोई उपचार चल रहा है, वे कोविड-19 अवधि के दौरान संक्रमणों के प्रति विशेष रूप से अतिसंवेदनशील हैं। उन्होंने इस परामर्शी को सभी जिलों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए काम करने वाले सभी संस्थानों एवं एनजीओ, जो इस क्षेत्र में काम करते हैं, के जरिये व्यापक रूप से प्रचारित करने की अपील की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा एम्स, नई दिल्ली के गेरियेट्रिक मेडिसिन विभाग के साथ मिल कर कोविड-19 के कारण लॉकडाउन अवधि के दौरान सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं उनकी देखभाल करने वालों के लिए परामर्शी जारी किया है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव श्री आर. सुब्रमण्यम ने कहा है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं विशेष रूप से जिनका कोई उपचार चल रहा है, वे कोविड-19 अवधि के दौरान संक्रमणों के प्रति विशेष रूप से अतिसंवेदनशील हैं। उन्होंने इस परामर्शी को सभी जिलों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए काम करने वाले सभी संस्थानों एवं एनजीओ, जो इस क्षेत्र में काम करते हैं, के जरिये व्यापक रूप से प्रचारित करने की अपील की।