तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद
महेन्द्र कन्नौज विशेष संवाददाता
धार। गोंडवाना समय।
पिछले 20 दिनों से धार जिले में दहशत का माहौल बनाने वाले तेंदुआ की वन विभाग के अमला अमझेरा बीट में आदमखोर तेंदुआ की तलाश में था। जिसके लिए उसने पिंजरे और अन्य व्यवस्था भी अपने स्तर पर की थी। ज्ञातव्य है कि उस नरभक्षी तेंदुआ ने पिछले दिनों एक बच्ची को अपना शिकार बनाया था और बीती दिवस तेंदुआ ने एक अन्य बच्चे को भी अपना निशाना बनाया था। इसके बाद वन विभाग का अमला सक्रिय होकर तेंदुआ को पकड़ पाने में आखिरकार सफल हो ही गया। सोमवार की सुबह एक अच्छी खबर आई कि वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में वह नरभक्षी तेंदुआ कैद हो गया।