भाटखेड़ी में चल रहा है मास्क फॉर आल मूवमेंट
भाटखेड़ी/नीमच। गोंडवाना समय।
कोरोना से एक दूसरे को बचाने के लिए हर व्यक्ति अपना अपना योगदान देने में निरंतर लगा हुआ है। कोई अपने खाँसने, छींकने का ध्यान रख रहा है, कोई मास्क लगा रहा है, कोई रूमाल तो कोई गमछा बांधकर स्वयं एवं दूसरों को सुरक्षित महसूस करवाने में लगा हुआ है।
इसी कड़ी में गाँव भाटखेड़ी से मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं पैरा लीगल वालेंटियर कमलाशंकर विश्वकर्मा ने मास्क फॉर आल मूवमेंट की शुरूआत की, उन्होंने अपने साथियों के गाँव में हाथ से बने हुए कपड़े के मास्क का वितरण करते हुए सोशल डिसटेंसिंग की जानकारी दिया।