अंबेडकर जी की जयंति मनाकर संवैधानिक अधिकारों का दिया संदेश
सिवनी। गोंडवाना समय।
कोरोना वायरस के चलते इस बार लॉक डाउन ओर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सिवनी जिले में घरों पर ही संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी कि 129 वीं जयंति उत्सव घर पर ही मनाया।
इस दौरान लोगों ने अपने घरों पर मोमबत्ती व दीपक जलाकर घरों पर रोशनी कर डॉ भीमराव अंबेडकर जी का संदेश दिया। सिवनी जिला मुख्यालय पर स्थित प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान रवि मोबाईल के परिवारजनों द्वारा अपने घर पर ही घर को रोशनी, मोमबत्ती जलाकर जयंति मनाया। इसके साथ ही घर पर ही रहकर सोशल मीडिया के माध्यम से संवैधानिक अधिकारों का संदेश भी दिया।
लूघरवाड़ा में भालेकर परिवार ने मनाया जयंति
वहीं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंति पर ग्राम लूघरवाड़ा निवासी भालेकर परिवार के लोगों ने इस बार अपने ही घर की छत में संविधान निमार्ता बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती मनाई।
जयंती कार्यक्रम के दौरान परिवार के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन करते हुए शासन के आदेश ओर जयंति कार्यक्रम को घर पर ही मनाया।