चिकित्सकों के विरूद्ध होगी एस्मा में कार्यवाही
17 अप्रैल तक कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर
भोपाल। गोंडवाना समय। राज्य शासन द्वारा विगत 11 अप्रैल को इंदौर में पदस्थ किये गये 70 बंधपत्र चिकित्सकों को 17 अप्रैल को शाम 5.30 बजे तक कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गये थे। स्वास्थ्य आयुक्त श्री फैज अहमद किदवई ने कहा है कि आदेश का पालन नहीं करने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध एस्मा अधिनियम के अंतर्गत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। दिनांक 15 अप्रैल तक मात्र एक चिकित्सक द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया था।