दवाईयों का बिल नहीं देने पर मेडिकल स्टोर सील
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के साथ नागरिकों को आवश्यकता अनुरूप पड़ने वाले आवश्यक सामग्रियों के साथ अन्य आवश्यक सेवाओं को भी विभागवार एवं कमेटी बनाकर अनुमति प्रदान कर्ताओं के माध्यम से सुविधा प्रदान की गई है। इससे लॉकडाउन अवधि के दौरान नागरिक घरों पर ही रहे उन्हें बाहर न निकलने की आवश्यकता पड़े। सिवनी जिले में यहां तक प्रशासन ने दवाईयों को लेकर भी सुलभ व्यवस्था बनाया हुआ है। जिन्हें दवाईयों की आवश्यकता है उन्हें घर पहुंच सेवा प्रदान की गई है। इसके लिये मेडिलक दुकान संचालकों को अनुमति प्रदान की गई है ताकि अति आवश्यक सुविधा से कोई भी जरूरत पड़ने पर परेशान न हो।
आदेश के बाद भी नहीं दिया था बिल, प्रशासन ने कर दिया सील
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा मेडिकल स्टोर संचालकों को प्रत्येक व्यक्ति को खरीदी गई दवाईयों के बिल दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। आदेश उपरांत भी बुधवारी बाजार स्थित विशाल मेडिकल स्टोर द्वारा दवाइयों के बिल न देने पर प्रशासन द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर को सील कर दिया हैं।