पुलिस की सतत निगरानी में हैं ग्रामीण क्वारंटाइन सेंटर
प्रभु सल्लाम संवाददाता
कहानी। गोंडवाना समय।
सुरक्षा की दृष्टि से बनाए गए ग्रामीण क्वॉरटाइन सेंटर जिसमें पलायन कर वापस हुए व्यक्तियों को रखा जा रहा है। उनकी सुरक्षा एवं देखरेख की निगरानी सतत रूप से घंसौर पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले समस्त सेंटरों की निगरानी पुलिस दल द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही उन व्यक्तियों को पूर्ण सुविधा के साथ भोजन-पानी की व्यवस्था इंतजाम का जायजा भी लिया जा रहा है। वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुरक्षित मजदूर व्यक्तियों को बार-बार यह समझाइश भी दी जा रही है की अभी वे किसी भी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में ना आएं और सुरक्षित अपने सेंटर में ही रहे। इस हेतु घंसौर थाना पुलिस एवं स्थानीय अधिकारी सतत कर्तव्य निभाते हुये जिम्मेदारी निभा रहे है। फिलहाल क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण मरीज कोई भी मरीज नहीं होने से सिवनी जिले के लिये सुखद व राहत भरी खबर है।
किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में न आये
जो मजदूर ग्रामीणजन बाहर से आए हुए हैं, उन मजदूरों को पूर्ण सुविधा के साथ भोजन पानी की व्यवस्था इंतजाम का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही क्वांरटाइन सेंटर में सुरक्षित मजदूर व्यक्तियों को बार-बार यह समझाइश भी दी जा रही है की अभी वे किसी भी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में ना आएं।
श्री रमन सिंह मरकाम
थाना प्रभारी घंसौर