'' हम इंडिया वाले है'' हम जीतेंगे हर बार, न मानेंगे हार
गीत एस एम डबल्यू फिल्म प्रोडक्शन के यू टयूब चैनलों से हुआ रिलीज
पन्ना/सिवनी। गोंडवाना समय।
कोविद 19 की महामारी और लाकडाऊन के माहौल से आम जनों के मन मे उत्पन्न भय और निराशा को दूर करके देश वासियों के मन मे एक नयी उम्मीद, नया जोश और नयी स्फूर्ति भरने के उददेश्य से यह गीत ''हम इंडिया वाले है'' की परिकल्पना की गई है। भारत सरकार की नवरत्न माइनिंग कंपनी एन एम डी सी लिमिटेड की हीरा खनन परियोजना पन्ना मे उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत श्री एस आर डेहरिया अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ ही अतिरिक्त समय मे संगीत के माध्यम से समाज और देश मे सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता लाने का भी शानदार कार्य करते रहते है।
सीरियल व फिल्मी कलाकारों ने दी प्रस्तुति
'' हम इंडिया वाले है'' गीत के गीतकार और संगीतकार श्री एस आर डेहरिया ने वीडियो के निर्देशन मे एक सकारात्मक सोच के साथ हिम्मत दिलाने का कार्य किया है। गीत मे भोपाल के मशहूर गायक राजूराव और गायिका आकृति मेहरा ने अपनी शानदार आवाज दी है। इस गीत के वीडियो मे फिल्म और टेलीविजन के प्रतिष्ठित सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मे करने वाले ''अली खान, भाभी जी घर पर है सीरियल मे मनमोहन तिवारी का शानदार अभिनय करने वाले ''रोहिताश गौड'' और दर्शको को अपनी हास्य कला से लोट पोट करने वाले '' एहसान कुरेशी'' के अलावा टेलीविजन चैनलों के लोकप्रिय सीरियल के प्रसिद्ध कलाकारो जैसे कनन मलहोत्रा, निकिता शर्मा, मनमोहन तिवारी, रोमांच मेहता, सूफियान कपाडिया, सपना सिकरवार, अक्षिता मुदगल, मुसकान बामने और कुलफी कुमार बाजेवाला सीरियल की प्यारी सी कुलफी उर्फ आकृति शर्मा ने इस गीत मे शानदार अभिनय किया है। गीत एस एम डबल्यू फिल्म प्रोडक्शन के यू टयूब चैनलों से रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।