भगतसिंह वार्ड में फूल बरसाकर किया पुलिस अमले का स्वागत
सिवनी। गोंडवाना समय।
देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है जिसके बाद से लोग घरों में ही है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग बेवजह सड़को में घूमते दिख रहे है। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो को समझाईश दी जा रही है। मंगलवार को पुलिस का अमला भगतसिंह वार्ड पहुंचा जहां वार्डवासियों ने उनका स्वागत फूलों से स्वागत किया । झिरिया में नेकी की राह टीम द्वारा पुलिस का हौंसला आफजाई किया गया। जिसके बाद मदीना मस्जिद के सामने, चौहान कालोनी एवं टीपू सुल्तान चौक हड्डीगोदाम में भी पुलिस का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर एसडीओपी, टीआई सहित पुलिस अमला लोगों से घरो में ही रहने की अपील करते हुए आगे बढ़ रहा था।
अपने घरो में ही रहकर कोरोना से जंग करें
एसडीओपी सुश्री पारूल शर्मा ने लोगों से कहा कि वे अपने घरो में ही रहकर कोरोना से जंग करें। यह ऐसा मौका है जब देश विकट परिस्थिति में हैं, हमें ऐसे समय में सिर्फ घर में ही रहकर जंग जीतनी है। जरूरी काम पर ही घर से बाहर निकले, खासतौर पर बच्चों व बुजुर्गो घर में ही रहे। गौरतलब है कि सिवनी पुलिस द्वारा वार्ड वार्ड जाकर लोगों से घरो में रहने की अपील की जा रही है। इससे पहले पुलिस का अमला भैरोगंज भी पहुंचा था।