प्रशासन करेगा जरूरतमंदों को खाद्यान्न प्रदान
सिवनी। गोंडवाना समय।
कोरोना संक्रमण के वैश्विक संकट के समय जिले के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आमजनों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिये दिन-रात पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया जा रहा। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में ऐसे गरीब जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए, जिनके पास गरीबी रेखा के राशनकार्ड का अभाव है तथा वर्तमान में खाद्यान्न व्यवस्था नही है।
उनकी मदद के लिए कर्मचारियों द्वारा खाद्यान्न पैकेट तैयार किये जा रहे हैं। जिसमें 5 किलों चाँवल एवं 5 किलों आटा शामिल किया गया हैं । पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न पैकेट तैयार जरूरतमंद लोगों के घर तक पहुँचाया जाएगा।आमजनों से अपील है कि वह अपने घरों में ही रहें तथा व्यवस्था से सहयोग करें।
उनकी मदद के लिए कर्मचारियों द्वारा खाद्यान्न पैकेट तैयार किये जा रहे हैं। जिसमें 5 किलों चाँवल एवं 5 किलों आटा शामिल किया गया हैं । पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न पैकेट तैयार जरूरतमंद लोगों के घर तक पहुँचाया जाएगा।आमजनों से अपील है कि वह अपने घरों में ही रहें तथा व्यवस्था से सहयोग करें।