माँ की पुण्यतिथि पर मास्क व भोजन किया वितरण
सिवनी। गोंडवाना समय।
माँ जिसकी कोई उपमा नहीं होती निश्चित ही जीवन में माँ का स्थान सर्वाेपरी है। इसी बात को चरितार्थ करते हुये डॉ. अभिजीत चौहान ने अपनी माँ स्व. श्रीमती स्वतंत्र चौहान की पुण्यतिथि के अवसर पर नगरपालिका के पीछे बुधवारी तालाब की पार में रहने वाले मजदूर एवं निर्धन परिवारों को जहां मास्क वितरण कर उन्हें भोजन भी प्रदान किया।
ज्ञातव्य है कि इन दिनों लॉकडाउन के चलते दैनिक कमाने, खाने वाले लोगों के सामने भरण-पोषण का संकट है। ऐसे में उनके द्वारा किये गये। इस कार्य की लोगों ने सराहना की है। इस अवसर पर उनके पुत्र अभिषेक चौहान एवं ओमी चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।