मानव सेवा कार्य में मां सरस्वती संस्थान भोजन प्रदान कर बंटा रहा हाथ
लखनादौन। गोंडवाना समय।
मां सरस्वती संस्थान लखनादौन द्वारा प्रतिदिवस लखनादौन अंतर्गत अस्पताल, झुग्गी बस्तियों में निवासरत, बेघर, अनाथ, भिक्षावृत्ति करने वाले आवश्यकता वाले व्यक्तियों को प्रशासन की अनुमति उपरांत भोजन (पुड़ी सबजी) वितरित किया जा रहा है।
लॉकडाउन का पालन कर, सोशल डिस्टेंस का दे रहे संदेश
मां सरस्वती संस्थान लखनादौन (आध्यात्मिक/सामाजिक संस्था) के मीडिया प्रबंधक पं. शीत तिवारी द्वारा बताया गया कि भोजन वितरण शुद्धता पूर्ण, लॉक डाउन का नियमों का पालन करते हुये, सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुये कराया जा रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में बताते हुये सोशल डिस्टेंस रखने की समझाईश दी जा रही है। भोजन वितरण में संस्था के सदस्यों के द्वारा एवं पता चलने पर जन सामान्य भी सहयोग प्रदान कर रहे है।इनके सहयोग से कर रहे भोजन वितरण का कार्य
मां सरस्वती संस्थान लखनादौन (आध्यात्मिक/सामाजिक संस्था) को भोजन वितरण के लिये आर्थिक सहयोग नेतराम गोल्हानी लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल लखनादौन, मनीष मिश्रा बीआरसी घंसौर, प्राणेश पाण्डेय बैँक मैनेजर कटनी, श्रीमती विधि विपिन जैन विद्याश्री वस्त्र भंडार पिण्डरई नैनपुर, श्रीमती सुषमा दुबे, प्रधानपाठक कुरई, श्रीमती आरती मिश्रा कटनी, श्री गुलाब गोल्हानी सौरभ मोबाईल, नरेन्द्र गोल्हानी शिक्षक, अरूण रैकबार शिक्षक, छत्रधर शर्मा शिक्षक, शरद तिवारी शिक्षक, श्रीमती गजाला अंजुम खान शिक्षिका, हरिओम श्रीवास्तव व्यवसायी, अनिल गोल्हानी एडवोकेट, राकेश गोल्हानी रवि टेंट हाउस, निलेश आहूजा रोड रोड लाइन्स लखनादौन द्वारा प्रदान किया गया। जिससे संस्था आवश्यकता वाले पात्र व्यक्तियों तक भोजन सतत रूप से उपलब्ध करा पा रही है।
प्रशासन का धन्यवाद किया ज्ञापित
मां सरस्वती संस्थान लखनादौन (आध्यात्मिक/सामाजिक संस्था) के द्वारा जिला प्रशासन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन, थाना प्रभारी लखनादौन एवं सभी सहयोगियों का मां सरस्वती संस्थान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।