लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि मे यहां से प्राप्त करें जानकारी
सिवनी। गोंडवाना समय।
कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि मे जिले के आमजनो की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेशो के साथ ही किराना, सब्जी, फल, मेडिसिन सहित अन्य जरूरी सेवाओ के होम डिलेवरी के आदेश किए गए है े जिन्हे विभिन्न माध्यमों से आम जनो मे प्रसारित किया गया है साथ ही सभी की सुविधा के लिए जिले की वेबसाइट https://seoni.nic.in// मे भी प्रसारित किया गया है।