Type Here to Get Search Results !

गरीब, निर्धन और जरूरतमंद परिवार को प्रतिदिन किया जा रहा राशन सामग्री वितरण

गरीब, निर्धन और जरूरतमंद परिवार को प्रतिदिन किया जा रहा राशन सामग्री वितरण

सिवनी। गोंडवाना समय। 
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में वैश्विक कोरोना वायरस के संकट में असहाय, मजदूर, मानसिक विक्षिप्त, वृध्द, बेसहारा व्यक्ति जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, की सहायता के लिए मोबाइल फूड यूनिट प्रारंभ की गयी है। जिसका नोडल उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग सिवनी को बनाया गया है।इस मोबाइल फूड यूनिट के माध्यम से वैश्विक संकट की घड़ी में जिले के विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को सुलभता से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

सहायक अभियोजन अधिकारी व साथियों ने किया सहयोग

उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सिवनी वीरेश सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक अभियोजन अधिकारी श्री नवल किशोर सिंह एवं साथियों द्वारा 05 किलोग्राम आटा के 15 पैकेट, 15 किलो ग्राम चॉवल के 10 पैकेट एवं 02 किलोग्राम दाल के 05 पैकेट तथा श्री जनक तिवारी द्वारा 15 पैकिट दूध प्रदाय किया गया था, प्राप्त राशन सामग्री को गरीब, निर्धन, मजदूर व्यक्ति और जरूरतमंद परिवारों को प्रदाय किया गया साथ ही आयुष विभाग के माध्यम से प्राप्त कोरोना से बचाव के लिए 500 होमोपेथिक का गंज वार्ड में घर-घर जाकर प्रदाय करने किया गया। 

रामदल व रजवाड़ा परिवार द्वारा दिया गया 400 फूड पैकेट का वितरण 

इसी तरह आज प्रात:कालीन भोजन व्यवस्था हेतु रामदल एवं रजवाड़ा परिवार द्वारा 400 फूड पैकेट प्रदाय किये गये थे, जिसे असहाय, मानसिक विक्षिप्त, वृद्ध, बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किये गये। विश्व में फैली इस आपदा की घड़ी में सहयोग करने एवं सहायता प्राप्त करने के लिए संबंधित दानदाता नोडल अधिकारी श्री वीरेश सिंह बघेल, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण 6062604430 एवं उनके सहयोगी कर्मचारी श्री मनोज मेश्राम 9406763236, श्री रोहन सिंह मरावी 9826745914 तथा सुनील आवारी 7694045864 से संपर्क कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.