घर पर संकल्प लेकर मनाया गया पृथ्वी दिवस
अर्थ डे नेटवर्क इण्डिया द्वारा अर्थ डे स्टार गांव घोषित किया
सिवनी। गोंडवाना समय।
पृथ्वी दिवस की 50 वीं वर्षगांठ मनाते हुये लोगों ने अपने-अपने घर पर रह कर संकल्प लिया कि पृथ्वी के संरक्षण एवं हरा-भरा करने के लिये वृक्षारोपण करेगें। प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करेंगे तथा जैवविविाता को बचाएंगे। इसके साथ ही समग्र स्वच्छता में अपना सहयोग कर अपने आस पड़ोस में स्वच्छता बनाये रखेगें। जिससे हमारी पृथ्वी हरी-भरी एवं साफ सुथरी हो जाये।
श्री राजेश टेमरे एवं मीडिया प्रभारी कृष्ण नंदन श्रीवात्री द्वारा सभी जिला वासियो को पृथ्वी के संरक्षण हेतु प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम का कम से कम एक पौधा जरूर लगाये तथा समग्र स्वच्छता में सहयोग साथ ही जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाये की अपील की। छपारा बलाक के ग्राम सोठावाडी को अर्थ डे स्टार गांव घोषित करने लिये अर्थडे नेटवर्क इण्डिया को समिति अध्यक्ष प्रेमचंद भलावी, साहब सिंह भलावी एवं समस्त ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। इसके साथ ही संकल्प लेकर पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी माता को हराभरा करने तथा जैवविविधता के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र सदैव कार्य करने का प्रण लिया है।