मैमूना खान ने छात्रवृत्ति की राशि देकर किया सहयोग
नरसिंहपुर। गोंडवाना समय।
कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम के लिये टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान असहाय लोगों की जरूरतों की पूर्ति एवं आवश्यक दवाईयों के लिये जिले के अनेक समाज सेवी संगठन व व्यक्तियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है, जो निरंतर जारी है। इसी कड़ी में पीजी कॉलेज में अध्ययनरत सेकेंड ईयर की छात्रा मैमूना खान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर शासन की तरफ से मिलने वाली छात्रवृत्ति 5 हजार रुपए की राशि का बैंक ड्राफ्ट कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना को कोरोना आपदा प्रबंधन नरसिंहपुर के नाम सौंपा।