मेडिकल स्टोर्स अनिर्वाय रूप से दे दवाईयों के बिल
आवश्यक दवाईयों का बनाये रखे स्टाक और होम डिलेवरी के लिये करें प्रेरित
कलेक्टर एसपी ने नगरीय क्षेत्र का निरीक्षण कर लिया वस्तुस्थिति जायजा
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लागू लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि में जिले के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जा रहा हैं साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 18 अप्रैल संध्या अवधि मे कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा ग्राम लुघरवाड़ा, बींझावाड़ा, मानेगांव सहित नगरीय क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया गया।
अनावश्यक घूमते पाये जाने पर 15 पर एफआईआर
निरीक्षण के दौरान बिना अनुमति, बिना कारण घरों से बाहर भ्रमण करते पाये गए 15 व्यक्तियों पर एफआईआर कार्यवाही की गई। नगरीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक द्वारा मेडिकल स्टोर्स का भी निरीक्षण किया।
जिसमें भैरोगंज स्थित अरविंद मेडिकल स्टोर एवं अरुण मेडिकल स्टोर द्वारा आमजनों को दवाइयों के साथ दवाइयों के बिल न दिया जाना पाये जाने पर उक्त दोनों मेडिकल स्टोर की लॉक डाउन अवधि में संचालित किए जाने अनुमति 1 दिवस के लिए निरस्त कर आगामी समय में प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्यता दवाइयों के बिल देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मेडिकल संचालकों को निर्देशित किया कि मरीजों एवं आमजनों की सुविधा के लिए आवश्यक दवाईयों का स्टॉक बनाये रखा जाये तथा सभी को दवाइयों की होम डिलेवरी सेवा का उपयोग करने हेतु प्रेरित करें।