वंदना टेकाम के मिशन मास्क की ओर बढ़ते कदम
जनकल्याणकारी कार्य में सहयोग करते हुए जी एस यू मध्यप्रदेश की शिक्षा प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष और आदिवासी सेवा मंडल की प्रदेश सचिव सुश्री वंदना टेकाम ने बताया कि वह निर्धन वर्गोंं की मदद के लिए हमेशा प्रयासरत है।
वह लगातार नैनपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों मं ग्राम मक्के की महिला स्वसहायता समूह से मास्क लेकर गांव-गांव में पहुंचकर मास्क ग्रामीणों को उपलब्ध करा रही है।
वह लगातार नैनपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों मं ग्राम मक्के की महिला स्वसहायता समूह से मास्क लेकर गांव-गांव में पहुंचकर मास्क ग्रामीणों को उपलब्ध करा रही है।
महिलायें आगे आकर बना रही मास्क
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क अहम और आवश्यक है, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की महंगे मास्क खरीद कर न पहनने की मजबूरी देखते हुए उन्होंने खुद मास्क तैयार करने का फैसला लिया है और साथ में अपने परिवार-परिचितों, स्वसहायता समूह के माध्यम से मास्क बनाने के लिये प्रेरित कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणजनों को मास्क उपलब्ध करवाया जा सके।