पुराने कृषि यंत्र से बनाया सेनेटाइजिंग गेट
सिवनी। गोंडवाना समय।
वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु होमगार्ड कार्यालय में पुराने कृषि यंत्रों की सहायता से सेनेटाइजिंग गेट बनाया है जिससे होमगार्ड कार्यालय में आने जाने वाले लोगों व अमले को सेनेटाइज किया जा सके।
जिला कमांडेंट होमगार्ड टीकाराम चौहान द्वारा पहल कर होमगार्ड कार्यालय में सेनेटाइजिंग गेट लगाया गया है, जो पुराने कृषि यंत्रों की सहायता से तैयार किया गया है। जिससे होमगार्ड कार्यालय में आने-जाने वाले व्यक्ति एवं कार्यरत सेनेटाइज होकर ही कार्यालय के अंदर प्रवेश करेगा और वापसी भी इसी गेट से होगा।