उपसरपंच गुरुशरण सिंह ने ग्रामीणों को किया गया सब्जी वितरण
लखनादौन। गोंडवाना समय।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर देश में लॉकडाउन प्रारंभ है वहीं सिवनी जिले में भी लॉकडाउन का पालन शहर व ग्रामीण अंचलों में किया जा रहा है। वहीं लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण अंचलों में दैनिक आवश्यकताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये ग्राम पंचायत पिण्डरई जोबा के उपसरपंच गुरूशरण सिंह ने अपने स्वयं के खेत में लगी हुई सब्जी का वितरण पंचायत व आसपास के ग्रामों में किया ।
उपसरपंच ने स्वयं के खेत पर लगी सब्जी किया प्रदान
ग्राम पिंडरई के नागरिकों को ग्राम पंचायत के उपसरपंच गुरु शरण सिंह (बंटी दा पंजाबी ढाबा) वालों के द्वारा अपने स्वयं की खेती से लगी हुई सब्जी को ग्राम पिंडरई के सभी ग्राम वासियों को सब्जी वितरण किया गया। जिसमें ग्राम पिंडरई के बस्ती लगभग 150 से 200 परिवार को सब्जी वितरण किया गया ।
इस दौरान जगदीश प्रसाद यादव, बलजीत सिंह (बंटी), मेहतू धुर्वे, राजकुमार कुमरे, पवन उईके, रवि व अन्य लोगों के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सलाह को मानते हुये सब्जी वितरण किया गया।