लॉकडाउन में लालची व्यापारियों के खेल को मंडी उड़नदस्ता ने पकड़ा
6 ट्रक जप्त कर, अवैध परिवहन व मंडी टैक्स की चोरी पर हुई कार्यवाही
2 लाख 36 हजार 372 रूपये वसूला जुर्माना
सिवनी। गोंडवाना समय।
जहां एक ओर पूरा देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। सरकार, शासन प्रशासन अपने पूरे अमले के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने का भागीरथी प्रयास कर रहा है। सिवनी कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढ़ाईच के आदेशानुसार मंडी समिति, सिवनी का पूरा अमला जनसामान्य को घर बैठे फल-सब्जी उपलब्ध कराने में दिन-रात मेहनत कर रहा है। मंडी बोर्ड के निदेर्शानुसार लॉकडाउन के कारण प्रदेश की सभी अनाज मंडियों में खरीदी बंद कर दी गई है। किसान मंडी में अपनी उपज बेच नहीं पा रहे है इसलिए चंद लालची गल्ला व्यापारी ग्रामीण क्षेत्रों से किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर सस्ते दाम पर उनकी उपज खरीदकर और मंडी टैक्स की चोरी करते हुए राज्य के बाहर अवैध परिवहन कर रहे है।
कृषि उपज के मामले में बनाया प्रकरण
कृषि उपज मंडी समिति, सिवनी मंडी समिति, सिवनी के उड़नदस्ता दल द्वारा 1 अप्रैल 2020 को सिवनी मंडी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 06 ट्रकों को कृषि उपज गेहूं का अवैध परिवहन करते हुए बरामद किया गया। सभी वाहनों का अवैध परिवहन का नियमानुसार प्रकरण तैयार कर जुमार्ना राशि वसूल की गई है।
कुल वाहन - 06 ट्रक
कृषि उपज - गेहूं
कुल वजन - 1392.30 क्विंटल
कुल कीमत - 26,80,178.00
अधिरोपित शुल्क :-
--------------------------------------
5 गुना मंडी शुल्क - 2,01,014.00
निराश्रित शुल्क - 5,358.00
प्रशमन शुल्क - 30,000.00
---------------------------------------
वसूल की गई कुल राशि - 2,36,372.00
---------------------------------------
ग्रामीण क्षेत्रों में हम्मालों से करवा रहे ट्रक लोड
वहीं लालच की अंतिम पराकाष्ठा को पार करते हुए ये व्यापारी जिला प्रशासन की अनुमति के बिना ग्रामीण क्षेत्रों में हम्मालों से ट्रक लोड करवा रहे है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए ये व्यापारी अपना स्वार्थ साधते हुए हम्मालों की जान जोखिम में डाल रहे है क्योंकि वाहन लोड करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने से हम्मालों को कोरोना संक्रमण की संभावना बनी रहती है।
किसानों की उपज खरीदकर लगाते है नागपूर का बिल
ऐसे में फल-सब्जी मंडी में ड्यूटी के साथ-साथ मंडी क्षेत्र में मुस्तैद कृषि उपज मंडी समिति, सिवनी के उड़नदस्ता दल द्वारा बीते 1 अप्रैल 2020 की रात में सिवनी मंडी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 06 ट्रकों
को कृषि उपज गेहूं का अवैध परिवहन करते हुए बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के व्यापारी सिवनी जिले के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से किसानों की उपज खरीदकर एवं नागपुर के बिल लगाकर मंडी टैक्स की चोरी करते हुए अवैध परिवहन करते है।
छिंदवाड़ा जिले के ट्रांसपोर्टर्स के ट्रक का करते है उपयोग
यद्यपि सिवनी जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होने के कारण ये व्यापारी अवैध परिवहन के लिए छिंदवाड़ा जिले के ट्रांसपोर्टर्स के ट्रक इस्तेमाल करते है। जब्त किए गए ये सभी 6 ट्रक छिंदवाड़ा के ट्रांसपोर्टर के है। मंडी टैक्स की चोरी के साथ-साथ ये व्यापारी सिवनी जिले के व्यापारियों के व्यापार को भी प्रभावित करते है। मंडी प्रशासन की कार्यवाही के दौरान दूसरे जिले के व्यापारी किसानों को आगे कर विवाद खड़ा करते है और उनकी आड़ में बच जाते है।
6 वाहनों को जप्त कर की गई कार्यवाही
उड़नदस्ते दल द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए बिना अनुज्ञा पत्रों और आवश्यक दस्तावेजों के गेहूं का अवैध परिवहन करने वाले ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 22 एच 1288, एमपी 20 एचबी 5619, एमएच 40 जी 9619, एमएच 49 एटी 5157, एमपी 28 एच 3570 और एमएच 40 एके 1510 को जब्त करके नियमानुसार प्रकरण तैयार कर जुमार्ना राशि वसूल किया। मंडी समिति, सिवनी द्वारा सभी 6 वाहनों के तैयार प्रकरणों के अनुसार नियमानुसार अधिरोपित जुमार्ना के रुप में कुल राशि दो लाख छत्तीस हजार तीन सौ बहत्तर रुपये (2,36,372.00) वसूल किया गया है।
कार्यवाही में ये रहे शामिल
भारसाधक अधिकारी/एसडीएम श्री जेपी सैयाम के निर्देशन और मंडी सचिव श्री सुरेश कुमार परते के नेतृत्व में दल प्रभारी मंडी निरीक्षक टेकचंद धुवारे, सुखदेव नारनौरे, सहायक उपनिरीक्षक रामजी सनोडिया, समीर अग्निहोत्री, संदीप गुप्ता, महेंद्र कुमरे, बसोरीलाल कुमरे, राकेश परते, अशोक भलावी, कन्हैया मरावी, भुनेश्वर गुनगे, नितिन सैयाम, कुलदीप ठाकुर एवं मनोज पटले उक्त कार्यवाही में सम्मिलित रहे।