मास्क और सेनिटाइजर बाँटकर वंदना कर रही है सेवा
मंडला। गोंडवाना समय।
कोरोना से लड़ाई में हर कोई अपना योगदान देने का भरपूर प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में आदिवासी सेवा मण्डल की नारायणगंज ब्लॉक अध्यक्ष सुश्री वंदना मरावी भी जी जान से लगी है। जैसा कि इस समय हर व्यक्ति को सेनीटाइजर और मास्क की जरूरत है। ऐसे समय में आदिवासी सेवा मण्डल की प्रदेश सचिव वंदना टेकाम (नैनपूर) के मार्गदर्शन में मास्क एवं हर्बल सेनीटाइजर बनाया जा रहा है एवं ग्रामीणों को वितरित किया जा रहा है।
दीपज्योति भी बना रही मास्क
इस दौरान सिर्फ वंदना ही नहीं एवं उनकी बहन दीपज्योति दोनों मिलकर रोजाना काफी मात्रा में मास्क तैयार कर जरूरतमंद लोगों को बाँट रही है। इनसे प्रेरणा लेकर और भी लोगों को आगे आना चाहिये।