आई लव इंडिया बनाकर दिया उत्साहवर्धन-एकता-सद्भावना का संदेश
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक की उपस्थिति में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 5 अप्रैल 2020 को रात्रि 9 बजे से 9 बजकर 9 मिनट तक दीपक, टॉर्च, मोबाइल से रोशनी की जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में अपने जीवन को जोखिम में डालकर काम करने वाले लोगों का उत्साह वर्धन किया गया।
कलेक्टर-एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस जवानों की हौसला अफजाई
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस के अधिकारी कर्मचारीयो ने 1.5 मीटर की दूरी पर खड़े रह कर सोशल डिस्टेंस के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संदेश दिया और सभी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम की लड़ाई में काम कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के मनोबल बढ़ाने और उत्साह पूर्वक कार्य संपादन करने का निश्चय किया गया।