गौराबीबी, धूमा, झोतेश्वर चैकपोस्ट का किया निरीक्षण
कलेक्टर एसपी ने किया अंतर जिला चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने गेंहू उपार्जन एवं मनरेगा कार्यो का अवलोकन कर दिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा उपायों के अक्षरश: पालन के निर्देश करने के निर्देश दिये।
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा मंगलवार 21 अप्रैल को जबलपुर एवं नरसिंहपुर जिले के अंतर जिला चेकपोस्ट सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर लॉकडाउन एवं कर्फ्यू की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा जबलपुर जिले की सीमा के धूमा चेकपोस्ट एवं नरसिंहपुर सीमा के गौराबीबी एवं झोतेश्वर चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
चेकपोस्ट में सेवा दे रहे कर्मचारियों का किया उत्साहवर्धन
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा लॉकडाउन का अच्छी तरह पालन कराने हेतु चेकपोस्ट में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों के बेहतर कार्य के लिए उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने चेकपोस्ट में उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों को मालवाहक, चिकित्सीय एवं अन्य अनुमति प्राप्त वाहनों के अतिरिक्त अन्य किसी भी वाहन को जिले की सीमा में प्रवेश न देने के निर्देश दिए। प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का चैकपोस्ट पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।
नागनदेवरी उपार्जन केंद्र का किया अवलोकन
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा वर्तमान लॉक डाउन में अनुमति प्राप्त मनरेगा कार्यों एवं उपार्जन कार्यों का भी अवलोकन किया । उन्होंने उपार्जन केन्द्र नागनदेवरी पहुंच कर उपार्जन गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग, सुरक्षा उपायो के पालन के साथ ही उपार्जन केन्द्र में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश उपार्जन प्रभारी को दिए गए ।
खुंट खमरिया में मनरेगा कार्य किया अवलोकन
इसी तरह ग्राम खूट खमरिया में प्रगतिरत मनरेगा कार्य का भी अवलोकन कर ग्राम रोजगार सहायक सुनील कुमार सेन के बेहतर कार्य की कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह सराहना की गई। उन्होंने कार्य अनिवार्यत: सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं सुरक्षा उपायों को अपनाने के निर्देश दिए ।