गृहमंत्री को कोरोना से ग्रसित होने की झूठी पोस्ट करने पर प्रकरण दर्ज
सोशल मीडिया में किया था वायरल, छपारा पुलिस ने दर्ज किया मामला
सिवनी। गोंडवाना समय।
छपारा निवासी नवनीत सिंह ठाकुर ने थाना छपारा में आकर 1 अप्रैल 2020 को एक लिखित आवेदन दिया था। शिकायती आवेदन उल्लेख किया था कि 31 मार्च 2020 की रात्रि में मोहम्मद अल्ताफ की फेसबुक पोस्ट पर सिवनी निवासी इमरान खान के द्वारा देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह को कोरोना हो जाने संबंधी झूठी पोस्ट गृहमंत्री श्री अमित शाह की फोटो सहित डाली गई है। शिकायत के आधार पुलिस थाना छपारा द्वारा प्रकरण दर्ज कार्यवाही करते हुए थाना छपारा में आरोपी इमरान खान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 130/2020 धारा 188 भा द वि का पंजीबद्ध किया गया है।
सोशल मीडिया को लेकर लागू की गई है निषेधाज्ञा
जिले में पूर्व से ही सोशल मीडिया पर कोरोना कोविड-19 वायरस के संबंध में झूठी एवं भ्रामक जानकारी प्रसारित किए जाने पर निषेधाज्ञा लागू की गई है। वहीं इसका उल्लंघन किए जाने पर ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने का भी आदेश पारित किया गया है। इसके बाद भी देखने में आ रहा है की कुछ असामाजिक तत्व इन आदेशों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा सिवनी जिले के नागरिकों से अपील कि गई है कि आप इस प्रकार की कोई भी ऐसी पोस्ट फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम , ट्विटर आदि पर ना डालें जिससे नागरिकों को भ्रम उत्पन्न हो।