पिण्डरई पुलिस करवा रही सोशल डिस्टेंस का पालन
पिण्डरई। गोंडवाना समय।
पिण्डरई पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर पालन भी करवा रहा है। समय के साथ अब आमजन भी इसे लेकर जागरुक हो रहे हैं। पिण्डरई नगर में कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है। पिण्डरई पुलिस की ओर से भी संदेश देकर लोगों को दूरी बनाए रखने के निर्देश चौकी प्रभारी श्रीमान राजपाल सिंह बघेल के द्वारा दिए जा रहे हैं। जहां लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे वहाँ पुलिस के द्वारा समझाइश देकर तो कही सख्ती से सोशल डिस्टेंस का पालन करवा रही है।
बैंक के सामने मौजूद खाताधारकों को दी समझाईश
ऐसे ही हालात बुधवार को सेंट्रल बैंक और एसबीआई बैंक के बाहर नजर आए। जहां लंबी कतार रुपए निकालने के लिए कतार लगी थी। बैंकों के कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर लोगों से कहा लेकिन लोग नही माने तब इसके बाद मौके पर पंहुचे पिण्डरई चौकी प्रभारी श्रीराजपाल सिंह बघेल ने सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही पिण्डरई पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करवाने का दायित्व भी निभा रही है। कहीं समझाइश के जरिए तो कही सख्ती तो कही अन्य तरीकों से पुलिस ऐसा कर रही है।