अवैध शराब के अड्डों पर हुई कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री भीमराव वैध के मार्गदर्शन में शुक्रवार 24 अप्रैल को आबकारी विभाग द्वारा दबिश देकर केवलारी एवं कान्हीवाड़ा क्षेत्र में अवैध शराब के अड्डों पर संयुक्त कार्यवाही की। कार्यवाही में केवलारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेंदूखेड़ा और कान्हीवाड़ा क्षेत्र लुंगसा, दमुआ एवं बिछुआ के निकट नाले में दबिश देकर अवैध शराब के अड्डे नष्ट किए गए।
35 प्लास्टिक के डिब्बों एवं 39 मटको में लगभग 900 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लहन बरामद हुआ। जिसे मौके पर नष्ट किया गया है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री हसनलाल गोहिया, श्री परमानंद कोरचे व श्री विजय कुमार सेन एवं उप-निरीक्षक श्री राजेश सिंघल और सुश्री खुशबू प्रिया मरावी तथा आरक्षक श्री किशोर गुप्ता, सुरेंद्र तिवारी, सेवकराम भलावी , आनंद सन्तराम मरावी और मुकेश कुमार अहिरवार का योगदान रहा।