विद्युत तारों में आपसी टकराव की सूचना विद्युत मंडल को देवें
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के अधिकारियों को आगजनी घटनाओं से बचाव हेतु युध्यस्तर में अभियान चलाकर विद्युत लाइनों के ढीले रहने एवं अन्य कारणों से तारों में आपसी टकराव वाले स्थानों को चिन्हांकित कर तत्काल आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु निर्देशित किया गया हैं । जिसके परिपालन में विद्युत विभाग द्वारा उक्तानुसार कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गयी हैं।
हेल्पलाइन न. 1912 एवं संबंधित विद्युत वितरण केंद्र में देवे
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा सभी कृषकों से अपील है कि सभी कृषक विद्युत तारों के नीचे फसल होने की स्थिति में सर्वप्रथम उस क्षेत्र का फसल कटाई कार्य पूर्ण करें। साथ ही कही पर भी विद्युत तार ढीले होने अथवा अन्य कारण से इनमें आपसी टकराव की स्थिति में इसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन न. 1912 एवं संबंधित विद्युत वितरण केंद्र में देवे। जिससे आवश्यक मरम्मत कार्य किया जा सकें।