Type Here to Get Search Results !

जरूरतमंद परिवारों को दूध और बिस्किट पैकेट भेंट कर मनाया अंबेडकर साहब का जन्म दिवस

जरूरतमंद परिवारों को दूध और बिस्किट पैकेट भेंट कर मनाया अंबेडकर साहब का जन्म दिवस

छपारा। गोंडवाना समय।
संविधान निमार्ता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव बाबा साहब अंबेडकर जी के जन्म दिवस पर छपारा के अंबेडकर मिशन समिति द्वारा 500 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को दूध एवं  बिस्किट के पैकेटों को भेंट कर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म दिवस मनाया गया। वर्तमान हालात कोरोना वायरस महामारी के चलते कार्यक्रम की रूपरेखा को बदलकर अंबेडकर मिशन ग्रूप जरूरतमंद परिवारों के मध्य पहुंचकर बच्चों को बिस्किट एवं दूध के पैकेट प्रदान किया । 

प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर मनाया जन्म दिवस

वहीं प्रशासन द्वारा जारी किये गये निर्देशानुसार व नियमों का पालन करते हुए बाबा साहब को याद किया जाकर व उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। छपारा में सभी अंबेडकर मिशन कार्यकतार्ओं ने सोशल डिस्टेंस व कानून के नियम को ध्यान में रखते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद कर नमन किया। अलग-अलग समय अतंराल  पर कार्यक्रम में उदय सिंह वेलवंशी, लक्ष्मण सिंह अहिरवार, सुधीर नागले, मुकेश सुपल भक्त,  शाहिद खान छोटे बाबा, राशिद खान खटकर, जमील खान, अजय गजभिए, ब्रज कुमार उईके के साथ मीडिया टीम हाशिम खान, राजा श्रीवास्तव, फैयाज खान के साथ उन सभी गणमान्य  समय अंतराल में  शामिल हुए और 500 से अधिक जरूरतमंद परिवार के बच्चों तक घरों तक  दूध और विस्किट के पैकेट पहुचाये गये। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.