अंबेडकर जयंति मनाकर जरूरतमंदों को कराया भोजन
डिंडौरी। गोंडवाना समय।
बजाग भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री संजय साहू एवं जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र राजपूत के मार्गदर्शन से मण्डल अध्यक्ष श्री अश्वनी चौरसिया के नेतृत्व में ग्राम मझियाखार, लिखनी एवं पिण्डरूखि में डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर तिलक वंदन कर पुष्प अर्पित किया गया एवं दीनदयाल चलित अस्पताल की टीम के साथ ग्राम में कोरोना वाइरस से सुरक्षित रहने के उपाय बताये गये।
जिसमें मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित जाति श्री रंजीत गवले, कार्यकर्त्ता श्री ब्रजमोहन बयहर, श्री निखिल ब्य्हार, श्री यशवंत गवले, श्री नवीन, श्री निर्मल गवले, की उपस्थिति में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंति कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं इस दौरान जरूरतमंद लोगो को भोजन के पैकेट भी वितरित किये गये।