राजभाषा हिन्दी में जारी करें सभी निर्देश
भोपाल। गोंडवाना समय।कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने प्रमुख सचिव को निर्देश दिये है कि समस्त विभागीय निर्देश राजभाषा हिन्दी में जारी करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में विभाग के उद्देश्य एवं महत्व को दृष्टिगत रखते हुए समस्त योजनाएँ किसानों के कल्याण को लक्षित कर तैयार की जाती है। किसानों से संबंधित जारी होने वाले समस्त विभागीय दिशा-निर्देश एवं पत्राचार सरलीकृत रूप में राजभाषा हिन्दी में ही जारी करें। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करने को कहा है।