महिला बाल विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी व क्रेशर संचालकों ने दी सहयोग राशि
सिवनी। गोंडवाना समय।
वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले के शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा आगे आकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपनी स्वेच्छा से अपने सामर्थ्य अनुसार अपने वेतन से सहयोग
राशि प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग सिवनी में कार्यरत शासकीय सेवकों द्वारा द्वारा 2 लाख 19 हजार 100 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 लाख से अधिक का सहयोग वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले के शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा आगे आकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपनी स्वेच्छा से अपने सामर्थ्य अनुसार अपने वेतन से सहयोग राशि प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग सिवनी में कार्यरत शासकीय सेवकों द्वारा द्वारा 4 लाख 97 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
क्रेशर संचालकों ने प्रदान किया सहयोग राशि
कोरोना वायरस संक्रमण के वैश्विक संकट के समय जिले के समाजसेवियों , व्यापारी संगठनो के साथ शासकीय सेवकों द्वारा स्वप्रेरणा से आमजनों की सहायता हेतु जिला रेडक्रास समिति एवं प्रधानमंत्री कोष
में सहयोग राशि उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें आज जिले के स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा भी आगे आकर सहयोग प्रदान किया गया। जिसमें श्री रणजीत सिंह सिसोदिया कोहका द्वारा 31 हजार रुपये, श्रीमती नीतू जैन धनोरा द्वारा 11 हजार रुपये, श्री रविकांत साहू केवलारी द्वारा 11 हजार, श्री मुकेश जैन धनोरा द्वारा 11 हजार, श्री राजेश पटेल केवलारी द्वारा 11 हजार,श्री नरेंद्र टांक द्वारा 10 हजार, श्री पवन कुमार बिसेन द्वारा 5000, श्री सुरेश कुमार कुमार जैन छपारा द्वारा 21 हजार, श्री पदम सिंह सनोडिया द्वारा 5000 एवं श्री सुखदेव पटेल द्वारा 11 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया गया।