मुस्लिम जमात ने दी सेनेटाइज मशीनें
भोपाल। गोंडवाना समय।
बड़वानी में कोरोना वायरस संक्रमण की चैन तोड़ने के लिये मुस्लिम जमात ने 3 फुल सेनेटाइज फव्वारा चेम्बर मशीन जिला प्रशासन को भेंट की है। ये मशीन नगरपालिका परिसर, अस्पताल परिसर एवं थाना परिसर में लगाई गई हैं। इस मशीन से गुजरने वाले व्यक्ति के ऊपर कीटनाशक दवाईयों का स्वत: ही स्प्रे हो रहा है। इस प्रक्रिया में सम्पूर्ण शरीर एक साथ सेनेटाइज हो रहा है। मुस्लिम जमात के सदर श्री फरीद मंसूरी ने कहा कि हमने देश और समाज हित में सहयोग स्वरूप यह पहल की है।