अपने घर पर दीवार लेखन कर ABVP चलायेगी जनजागरूकता अभियान
वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा के बाद सभी ने लिया निर्णय
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में करेंगे सहयोग
धनौरा। गोंडवाना समय।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकतार्ओं ने धनौरा क्षेत्र में दीवारों कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी सलाह अनुसार ग्रामीणों को संदेश देने दीवार लेखन का कार्य प्रारंभ किया है। दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना वायरस संक्रमण से संबधित जनजागरूकता हेतु चित्र बनाकर नारे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लिखे जा रहे है।
घर पर रहकर दे शासन-प्रशासन का साथ
जिसमें मुख्य रूप से विभाग संयोजक अंकित ठाकुर ने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि सभी अपने घर मे ही रहे और सुरक्षित रहे, जिससे पुलिस और प्रशासन दोनो को असुविधा न हो साथ ही उनका सहयोग करने में अपनी भूमिका निभाये। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में कार्यरत डॉक्टर, नर्सों, सफाईकर्मी सहित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मान व सहयोग दे, क्योंकि हमारे स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये वे घर से बाहर रहकर अपना कर्तव्य निभा रहे है। हम कम से कम घर पर रहकर उनका साथ दे।