96 उपार्जन केंद्रो में गेंहू उपार्जन को लेकर अधिकारियों को सौंपे दायित्व
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा आगामी 15 अप्रैल से प्रस्तावित समर्थन मूल्य में गेहूं उपार्जन कार्यों को जिले में बनाये गए 96 उपार्जन केंद्रों में सुगमता एवं सुविधाजनक व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु आदेश जारी कर विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे हैं । उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपनी अनुभाग में उपार्जन में सम्मिलित कर्मचारियों को लॉकडाउन पास जारी करने, उपार्जन कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने तथा उपार्जन कार्य में कर्मचारियों को लगाने के पूर्व तथा उपार्जन के दौरान प्रति सप्ताह स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कोरोनावायरस संक्रमण की सामान्य जांच करवाने का दायित्व सौंपा गया है । इसी तरह उपायुक्त सहकारिता को उपार्जन केंद्रों में सुरक्षा मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन की उपलब्धता तथा कोविड-19 हेतु जारी मार्गदर्शिका का प्रचार प्रसार के साथ उपार्जन के दौरान किसानों को समय समय में भुगतान तथा किसानों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने का दायित्व दिया गया है।
इसी तरह जिला विपणन अधिकारी को बारदाने की उपलब्धता एवं परिवहन तथा जिला प्रबंधक स्टेट वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन सिवनी को गेहूं स्कंध का जिला उपार्जन समिति के निदेर्शानुसार भंडारण सुनिश्चित करने दायित्व दिया गया है। सभी 96 खरीदी संस्था प्रबंधक/ प्रभारी को उपार्जन केंद्र में आवश्यक मानव संसाधन सहित भौतिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा तिथि वार किसानों को खरीदी हेतु सूचना प्रेषित करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग हेतु व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। कनिष्ठ / सहायक आपूर्ति अधिकारी को भी व्यवस्थित उपार्जन हेतु भी आवश्यक दायित्व सौंपा सौंपा गए।