Type Here to Get Search Results !

8 अप्रैल को होगा खाता संख्या के अंतिम अंक 6 व 7 महिला खाताधारको का भुगतान

8 अप्रैल को होगा खाता संख्या के अंतिम अंक 6 व 7 महिला खाताधारको का भुगतान

प्रधानमंत्री जन धन खाता के महिला खाताधारकों का भुगतान पर दिशा निर्देश जारी 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत प्रधानमंत्री जन धन खाता के सभी महिला हितग्राहियों को 500 रुपये प्रतिमाह की दर से तीन माह तक रुपये जमा किया जाना है। इसी क्रम में प्रथम माह हेतु अलग-
अलग तिथियों में राशि जमा की जा रही है। खाता संख्या के अंतिम अंक 0,1 तथा 2, 3 एवं 5, 6 की क्रमश: 03 अप्रैल व 04 अप्रैल एवं 7 अप्रैल को जमा किया जा चुका है । खाता संख्या 6 एवं 7 के अंितम अंक वाले हितग्राहियों के रुपये 500 का भुगतान बैंक शाखाओं, ग्राहक मित्रो, ग्राहक सेवा केंद्रों, डाक घरो व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से 8 अप्रैल को की जाएगी। 

अंतिम खाता संख्या 8, 9 वाले महिला खाताधारकों  को भुगतान 9 अप्रैल को होगा 

अग्रणी जिला प्रबंधक सिवनी श्री अनिल कुमार ने महिला हितग्रहियों से अपील है कि वे पास के एटीएम, ग्राहक मित्रो, ग्राहक सेवा केंद्रों, डाक घरो व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से भी अपना भुगतान ले सकते है। बैंक शाखा द्वारा अपने ग्राहकों के लेन देन का समय प्रात: 11 बजे से सायं 05 बजे तक निर्धारित किया गया है। एक बार मे शाखा परिसर में 5 से अधिक ग्राहकों के प्रवेश की अनुमति नही होगी। बैंक शाखा के अंदर व बाहर एक मीटर की दूरी बनाकर ही खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करेंगे। इसी क्रम में अंतिम खाता संख्या 8, 9 वाले महिला जन धन खाताधारकों  का भुगतान क्रमश: दिनांक 9 अप्रैल को किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.