श्री रामदल समिति द्वारा प्रधानमंत्री राहत 51 हजार का सहयोग
सिवनी। गोंडवाना समय।
श्री रामदल समिति द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये की राशि जिला कलेक्टर के माध्यम से दी गयी, साथ ही समिति द्वारा प्रतिदिन 100 भोजन के पैकिट(05 रोटी, सब्जी, पुलाव,आचार) प्रशासन को उपलब्ध कराया जा रहा है यह भोजन के पैकिट समिति सदस्य स्वयं ही तैयार कर रहे है प्रशासन द्वारा इस भोजन के पैकिट को मोबाइल फूड यूनिट के माध्यम से जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाई जा रही है ।