भोमा में 44500 रूपये का जुआं के साथ 15 आरोपी गिरफ्तार
कान्हीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में चल रहा था जुआं
सिवनी। गोंडवना समय।
लॉकडाउन का पालन जिम्मेदारी तो पुलिस निभा ही रही है लेकिन अवैधानिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के कारनामे और पुलिस प्रशासन का काम अनावश्यक बढ़ा रही है। अवैध शराब का धंधा करने वाले, जुआं में दांव लगाने वालों के कारण पुलिस प्रशासन को लॉकडाउन के पालन कराने के साथ साथ ऐसी कार्यवाही को करने के लिये व्यस्त होना पड़ रहा है। नागरिक स्वयं अपने स्वास्थ्य और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गाइडलॉइन को लेकर चिंतित नहीं है।
जुआ एक्ट के साथ लॉकडाउन का मामला भी दर्ज
थाना कान्हीवाड़ा के अंतर्गत ग्राम भोमा में 29 अप्रैल 2020 को विक्की उर्फ विकास रजक के घर के पीछे बाड़ी में कुछ लोग एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं। इसकी खबर मिलने पर थाना कान्हीवाड़ा पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उसकी घेराबंदी कर दबिश दी गई। जहां ताश की पत्तियों से जुआ खेलते हुए 15 लोग पकड़ाए, जिनके कब्जे से 44500 रूपये जप्त किया गया। पुलिस थाना कान्हीवाड़ा में सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही लाक डाउन के दौरान एकत्रित होकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 188 भादवि के अंतर्गत भी कार्यवाही की गई है।
जुआ खेलते ये पकड़ाये आरोपी
पुलिस थाना कान्हीवाड़ा अंतर्गत ग्राम भोमा में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुये जुआं खेलते हुये पकड़े जाने वालों में 1-नितिन गोंड, 2-दीपांशु साहू, 3-संकेत बघाड़े, 4- विक्की उर्फ विकास रजक, 5-महेश चंद्रवंशी, 6-शिवा साहू, 7-निक्की उर्फ निशंक साहू, 8- संदीप धोबी, 9-देवेंद्र बघाड़े, 10-नवीन अवधिया, 11- निमी उर्फ निमिष साहू, 12-अलकेश साहू, 13-पारस साहू, 14- हितेश साहू सभी निवासी भोमा एवं 15- खालिद खान निवासी सालीवाडा को पुलिस ने जुआ खेलते हुये पकड़कर कार्यवाही किया है।
इनका रहा कार्यवाही में योगदान
कान्हीवाड़ा पुलिस थाना द्वारा जुआ फड़ को पकड़ने में थाना कान्हीवाड़ा के थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश चौरिया, सहायक उपनिरीक्षक पंचम देशमुख, प्रधान आरक्षक लुपेश राहंगडाले, आरक्षक संजय यादव, अजय धुर्वे, अंकित चौरसिया, मुकेश इनवाती, देवन पंद्रे, पारस तुरकर, दिनेश मस्करे, अरुण ठाकुर, परमानंद देशमुख, मनोज मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही है।