3 दुकाने सील, लॉकडाउन उल्लंघन पर लखनादौन में कार्यवाही
लखनादौन। गोंडवाना समय।
कोरोना कोविड-19 के तहत जारी लॉकडाउन आगामी 3 मई 2020 तक प्रभावशील हैं और इसके लिये बकायदा नियमों के पालन के लिये गाइडलॉइन प्रचार-प्रसार के माध्यम से बार-बार पुलिस व प्रशासन द्वारा जारी की जा रही है। इसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे है।
इसी के चलते लखनादौन में पुलिस व स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों जिनमें लखनादौन एसडीएम अंकुर मेश्राम, एसडीओपी आर एन परतेती, सीईओ जनपद पंचायत लखनादौन मो शफी कुरैशी, सीएमओ नगर पंचायत परिषद कामता बघेल, नगर निरीक्षक एम डी नागोतिया, नायब तहसीलदार अभि-ुनव यादव सहित अन्य कर्मचारियों ने गश्त के दौरान तीन दुकानदारों को लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर उनकी दुकाने सील करने की कार्यवाही किया है। लॉकडाउन उल्लघंन की कार्यवाही करते हुये 188 की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।