लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 2 पर दर्ज हुआ प्रकरण
सिवनी। गोंडवाना समय।
कोरोना कोविड-19 की संक्रामकता को दृष्टिगत रखते हुए जिले में धारा 144 कि निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिसके अंतर्गत संपूर्ण जिले में लॉक डाउन किया गया है। किसी भी व्यक्ति के द्वारा इसका उल्लंघन करने पर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही का प्रावधान है। वहीं थाना कोतवाली के अंतर्गत 1 अप्रैल 2020 को तेजू प्रसाद पिता छन्नूलाल कुशवाहा निवासी बींझावाड़ा एवं रणधीर सिंह पिता मोहन सिंह निवासी बींझावाड़ा अपनी मोटरसाइकिल में अनावश्यक रूप से घूमते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए गए। उनके द्वारा निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर हिरासत में लिया गया एवं इनके विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 151 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस प्रशासन ने की अपील
जिले के सभी नागरिकों से पुलिस प्रशासन की अपील है कि वह जिले में किए गए लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करें। वहीं अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर के अंदर ही रहे। कोरोना संक्रमण से आप को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। आपके सहयोग से ही हमको कोरोना के विरुद्ध इस जंग को जीत सकेंगे इसे पुलिस द्वारा जनहित में जारी किया जा रहा है।